
Share this article to your friends
Contents
बसंत ऋतु मे पर्यटन के लोकप्रिये स्थान 7 popular places to visit in spring
places to visit in spring: सर्दियों की समाप्ति पर हम सब का मन पर्यटन करने का होता है और सर्दी के बाद आने वाली वसंत ऋतु को 6 ऋतुओं में सबसे सुंदर माना जाता है। वसंत को ऋतुराज माना गया है और वसंत ऋतु प्रति वर्ष फरवरी लेकर अप्रैल माह तक रहती है। क्योंकि इस समय पेड़ों पर नए पतें आने लगते हैं और पूरा मौसम सुहावना हो जाता है। खेतों में सरसों के पीले पीले फूल लगी पौध और आम के पेड़ों पर लदे बौरों की सुगंध से पूरा मौसम सुहावन हो जाता है।
तो आइए हम सब भी वसंत ऋतु का आनंद ले और कुछ पर्यटन करें
वायनाड , केरल
केरल राज्य का वायनाड का एक आकर्षक हिल स्टेशन है ये लगभग 2100 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है, वायनाडअपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। वसंत ऋतु मे घूमने के लिए ये एक अच्छी स्थान है जहां आप जी भरकर आनंद उठा सकते हैं। वायनाड भारत के उन लोकप्रिय spring destination मे गिना जाता है जहां पर्यटक अधिक जाना पसंद करते हैं। आप यहां सैर सपाटे के साथ एडवेंचर एक्टिविटी(ट्रेकिंग, कैपिंग) का भी आनंद उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त सुंदर झरनों व अन्य प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।
places to visit in spring
केरल वायनाड में पर्यटन स्थान
वायनाड हिल स्टेशन में पर्यटन अनेक प्रकार की एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त बोट राइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. केरल में स्थित वायनाड भारत का बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है. जहां देशभर से पर्यटन आते हैं. यहां आप प्रकृति की अद्भुत सुंदरता से परिचित हो सकते हैं.
वायनाड में पर्यटक हरियाली, झरने, ऐतिहासिक गुफाएं, मंदिर और वादियों के बहुत ही सुन्दर नजारे देख सकते हैं और मवर्षा बागानों और वन्य जीव अभ्यारण भी घूम सकते हैं.
वायनाड, कन्नूर और कोझिकोड जनपदों के मध्य स्थित है. यहां टूरिस्ट बाणासुर पहाड़ियों की गोद में स्थित एक बहुत ही सुन्दर बाणासुर सागर बांध देख सकते हैं. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. इसी प्रकार वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य की सैर कर विभिन्न पशु- पक्षियों को देखने का आनंद ले सकते हैं.
places to visit in spring
places to visit in spring
कसोल, हिमाचल
हिमाचल प्रदेश स्थित कसोल घूमने का आनंद वसंत ऋतु में ही है। क्योंकि सर्दियों के मौसम में यहां ठंड बहुत अधिक पड़ती है। लेकिन वसंत आते ही ठंड कम हो जाती है, हल्कि धूप के साथ यहां का प्राकृतिक वातावरण बहुत अधिक सुंदर हो जाता है।
आप यहां अपने मित्रों के साथ एक यादगार ट्रिप का आनद ले सकते हैं। यह स्थान प्राकृतिक दृश्यों के साथ-साथ एडवेंचर के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप ट्रेकिंग, कैंपिग और बोनफायर का आनंद उठा सकते हैं। वसंत ऋतु के दौरान यहां का प्लान एक आदर्श विकल्प हो सकता है।
places to visit in spring
बीर,कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में स्थित बीर एक सुंदर प्राकृतिक स्थल है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यह स्थान एडवेंचर के लिए भी प्रसिद्ध है। बीर की मनमोहक वातावरण देखते हुए इसे प्रमुख spring destination में गिना जाता है। यह सुंदर स्थान हर प्रकार के ट्रेवलर्स के लिए अच्छा माना गया है। जहां आप एक अच्छा समय अपने मित्रों व परिवार के साथ बिता सकते हैं।
यहां आप जी भरकर मौज-मस्ती कर सकते हैं।जहां आप पैराग्लिडिंग का रोमांचक अनुभव ले सकते हैं। यह स्थल अपने चाय के बागानों और बौद्ध मठों के लिए प्रसिद्ध है।
places to visit in spring
दार्जिलिंग, बंगाल
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां वर्ष के हर माह सैलानियों का तांता लगा रहता है। दार्जिलिंग हिल स्टेशन भारत में अग्रेजों द्वारा बनवाया गया था। छुट्टियां बिताने के लिए दार्जिलिंग एक आदर्श विकल्प माना जाता है और इसीलिए यहाँ ब्रिटिश अफसर गर्मी के दिनों में आराम करने के लिए आया करते थे। यह पर्वतीय स्थल अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है।
यहां कई सुंदर दर्शनीय स्थल मौजूद हैं जहां आप प्राकृतिक सुंदरता का जी भरकर आनंद उठा सकते हैं। दार्जिलिंग में प्रमुख दर्शनीय स्थल में टाइगर हिल, बतासिया लूप, नाइटिंगेल पार्क, दार्जिलिंग रॉक गार्डन, दार्जिलिंग पीस पगोडा और चाय बागान आते हैं. आप रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, शॉपिंग, रोपवे राइडिंग, कैंपिंग और स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं.
places to visit in spring
गुलमर्ग , जम्मू-कश्मीर
जम्मू कश्मीर स्थित गुलमर्ग एक सुंदर हिल स्टेशन है जो पश्चिमी हिमालय में पीर पंजाल रेंज में स्थित है. प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यह स्थल शीतकालीन खेलों जैसे स्कीइंग, टोबगोंग से लेकर हैली स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग आदि खेलों का आयोजन किया जाता है जिसका आनंद लेने विश्व से कोने-कोने से एडवेंचर लवर्स यहां आते हैं ।
गुलमर्ग में प्रमुख दर्शनीय स्थल में अलपाथर झील, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, चिल्ड्रन पार्क, निंगल नाला, खिलनमर्ग, गुलमर्ग गोंडोला, स्ट्रॉबेरी वैली और गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व आते हैं. आप यहाँ गोल्फिंग, ट्रेकिंग, स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं.
places to visit in spring
जीरो वैली, अरुणाचल प्रदेश
समुद्रतल से 5500 फुट की ऊंचाई पर स्थित जीरो वैली , अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबानसिरी जनपद में एक पुराना नगर है। जीरो वैली में आप बसंत ऋतु के मनोरम दृश्य का लुत्फ उठा सकते हैं. आप यहां मेघना गुफा मंदिर, जीरो प्लूटो, तारिन फिश फार्म, टैली वैली और काइल पाखो की यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं. आप यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं. यहां आप सुंदर फूलों और पक्षियों की चहकने का आनंद ले सकते हैं.
यहां के हरे-भरे बांस के जंगल, नीले और हरे देवदार के पेड़ों और पहाड़ों के बीच धान के खेत आपका मन मोह लेंगे । यह घाटी समृद्ध वन्यजीव के साथ साथ यहां के निवासियों- ‘अपातिनी जनजाति’ के लिए लोकप्रिय क्योंकि इसी जनजाति ने घाटी में धान की खेती आरंभ की और सिंचाई के लिए नालीनुमा नहरों के चैनल बनाए।
places to visit in spring
अंडमान और नोकोबार द्वीप समूह
अंडमान और नोकोबार द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित है. बसंत ऋतु काल मे पर्यटक यहां पर्यटन का आंनद लेने दूर दूर से आते हैं .
अंडमान नाम मलयालम भाषा के हांदुमन शब्द से आया है जो हिन्दुओं के भगवान हनुमान शब्द का ही एक परिवर्तित रूप है और निकोबार शब्द भी इसी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है नग्न लोगों की भूमि। यह भारत का एक लोकप्रिय द्वीप समूह है।
स्वच्छ ,निर्मल और शांत अंडमान पर्यटकों के मन को असीम आनंद की अनुभूति कराता है। 1947 में ब्रिटिश शासन से आज़ादी के बाद यह द्वीप समूह भारत का केन्द्र शासित प्रदेश बना। अंडमान में सुन्दर सागर तट,मूंगा भित्ति,विभिन्न स्मरणीय खंडहर और विभिन्न दुर्लभ वनस्पतियां हैं। यहाँ पर कुल 572 द्वीप हैं। अंडमान द्वीप का लगभग 86 प्रतिशत क्षेत्रफल वनीय क्षेत्र है और इसीलिए समुद्री जीव ,जैव वनस्पतियों, जल सम्बन्धी खेलों में रुचि रखने वाले पर्यटकों और इतिहास पसंद लोगों को ये द्वीप बहुत पसंद आता है।
आप डिगलीपुर, सेल्युलर जेल, राधानगर बीच, रॉस आइलैंड, महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क, लक्ष्मणपुर बीच, समुद्रिका मरीन म्यूजियम और हैवलॉक आइलैंड घूमने का प्लान बना सकते हैं. ये कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, सी वॉकिंग, स्नोर्केलिंग और सीप्लेन में यात्रा करने के लिए भारत की सबसे अच्छी स्थानों में से एक है.
17 वीं सदी में इस द्वीप समूह पर मराठों द्वारा अधिकार किया गया था और मराठों के बाद ब्रिटिश शासकों ने अधिकार कर लिया , दूसरे विश्वयुद्ध में इस पर जापान ने अधिकार कर लिया। उसके बाद कुछ समय के लिये यह द्वीप नेता जी सुभाषचंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फ़ौज की अधीनता में भी रहा।
places to visit in spring
ये भी पढे : सर्दियों मे घूमने के स्थान – 5 best tourist places to visit in winter