Contents
Share this article to your friends
कम्प्युटर के कार्य – Functions of Computer in Hindi? A 2 Z easy explanation
Functions of Computer in Hindi : कम्प्युटर अपने सभी कार्यों को चार Functions मे बाँट लेता है और कम्प्युटर अपने सभी काम इन 4 function को पूरा करके ही करता है , कम्प्युटर अपना काम कितने समय मे पूरा कर लेगा ये इस बात पर निर्भर होता है कि कम्प्युटर को बनाने मे लगे उपकरणो की क्षमता उसकी संरचना और कम्प्युटर की मेमोरी किस स्तर की है ।
कम्प्युटर को बनाने मे प्रयोग किए उपकरण जितनी अच्छी गुणवत्ता के होंगे उतनी ही शीघ्र कम्प्युटर अपने सभी कार्य कर लेगा
आइये जानते है कंप्यूटर के मुख्य कार्य क्या हैं। Functions of Computer in Hindi
–>Input Function
–>Processing
–>Output Function
–>Storage
Input Functions of Computer in Hindi
कंप्यूटर किसी भी काम का आरंभ input process से करता है यानि computer सबसे पहले किसी व्यक्ति या मशीन से कोई data , information या कोई instruction लेता है और फिर उस पर काम करना आरंभ कर देता है , इसको input function या input process कहते है और इस input process मे computer data , information या instruction लेने का काम input devices जैसे Keyboard, Mouse, Scanner, Webcam, Microphone के द्वारा करता है
बिना input device की सहायता के किसी भी computer मे input process नही हो सकता है
example of input process or functions of computer
–> pen drive से data कम्प्युटर मे लेना
–> print निकालने के लिए print button दबाना
–> Microphone से Audio recording करना
Processing Functions of Computer in Hindi
input के बाद कम्प्युटर के पास वो डाटा , information या instructions आ जाते है जिनको process करना होता है , अब कम्प्युटर CPU के द्वारा प्राप्त काम को process करने लगता है , इस प्रकार कंप्यूटर के कार्य करने का दूसरा चरण प्रोसेसिंग है ।
कंप्यूटर के भीतर प्रॉसेसिंग का यह कार्य CPU , Cache Memory और RAM के द्वारा सयुंक्त रूप से होता है ,कम्प्युटर मे जितनी अच्छी गुणवत्ता का CPU , Cache Memory और RAM होगी कम्प्युटर की प्रोसेसिंग क्षमता उतनी ही अधिक होती हैं।
उदाहरण : यदि आपके कम्प्युटर मे कोई ऐसा application software लगा हो जिसमे कोई अंक डालने पर वो software mathematical table बना कर दे दे और आप उसमे 9 अंक डालते है तो कम्प्युटर जितना समय 9 की table जैसे 9 x 1 = 9 , 9x 2 = 18 बनाने मे लगायेगा उतना समय उस कम्प्युटर की प्रोसेसिंग का समय होगा ।
example of processing of computer
–> CPU के द्वारा किया जा रहा कोई भी कार्य प्रोसेसिंग है
Output Functions of Computer in Hindi
output कंप्यूटर के कार्य करने का अंतिम चरण हैं। जब कम्प्युटर प्राप्त data , information या instructions की प्रोसेसिंग कर लेता है तो प्राप्त परिणाम या रिजल्ट को देने का काम करता है , कम्प्युटर अपने परिणाम या रिजल्ट को हमे सकता है अथवा किसी दूसरे कम्प्युटर को भी दे सकता है और उस दूसरे कम्प्युटर के लिए ये परिणाम या रिजल्ट इनपुट होगा
समान्यतः कम्प्युटर अपना परिणाम या रिजल्ट अपने user को दे देता है और उसका परिणाम या रिजल्ट देने का कार्य output कहलाता है ।
ये परिणाम या रिजल्ट अर्थात output हमे output device के द्वारा प्राप्त होते हैं जैसे Monitor, Speaker,Printer, Projector आदि।
कम्प्युटर द्वारा प्राप्त output कम्प्युटर को मिले इनपुट पर निर्भर होता है , अब यदि कम्प्युटर के user ने गलत data इनपुट किया होगा तो कम्प्युटर का output भी गलत ही आएगा क्योंकि कम्प्युटर सर्वदा accurate काम करता है और accuracy कम्प्युटर का प्रमुख गुण होता है
example of output function of computer
–> साउंड सिस्टम से साउंड बाहर आना
–> printer से print निकालना
–> कम्प्युटर के द्वारा monitor पर कोई video दिखाना
Storage Functions of Computer in Hindi
कम्प्युटर जिस कार्य को कर लेता है उसे user की इच्छा के अनुसार, उसके परिणाम या रिजल्ट को भविष्य मे प्रयोग करने के लिए अपनी memory devices मे save करके रख सकता है , कम्प्युटर अपने द्वारा किए गए कार्य को secondary memory मे store करके रखता है क्योंकि primary memory मे RAM volatile memory होती है ( ऐसी memory जिसमे data power supply बंद हो जाने पर मिट जाता है ) और ROM की क्षमता और गति( speed ) कम होती है इसलिए data storage secondary memory मे किया जाता है
example of Storage function of computer
निष्कर्ष ( Conclusion): –
आपमे से अनेक ये सोच रहे होंगे कि कम्प्युटर तो बहुत सारे काम करता है और इस पोस्ट मे ये लिखा है कि function of computer 4 होते है तो मित्रों इस विषय पर मै आपसे ये कहना चाहूँगा कि computer के द्वारा होने वाले सभी कार्य इन 4 भागों मे ही किए जाते हैं , तो साथियों आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट Functions of Computer in Hindi – कंप्यूटर के कार्य क्या है? अच्छी लगी होगी ,
यदि हाँ तो comment करके हमे अवश्य बतायें और इस पोस्ट को अपने मित्रों मे share करें
आध्यात्मिक ज्ञान : भारत के तीर्थस्थल