Share this article to your friends
Contents
जीमेल पासवर्ड रिकवरी google gmail password recovery a 2 z steps
जीमेल पासवर्ड रिकवरी google gmail password recovery a 2 z steps :साथियों आज के समय में इंटरनेट प्रयोग करने वाले बहुत बड़ी संख्या में हैं और जो लोग इंटरनेट प्रयोग करते हैं अधिकतर लोग email में google gmail का ही प्रयोग करते है, gmail google के द्वारा दी गयी email करने की बहुत ही सरल और सुरक्षित सेवा है लेकिन परेशानी तब हो जाती है जब हम जीमेल पासवर्ड भूल जाते हैं।
हमें google gmail का प्रयोग अनेक स्थानों पर करना पड़ता है जैसे यदि हम youtube पर किसी चैनल को सब्सक्राइब करते हैं या कोई सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं तो ईमेल आईडी का होना बहुत ही आवश्यक होता है और इसीलिए जीमेल पासवर्ड भूलने से हम अपने youtube / social media अकाउंट को access नहीं कर पाते हैं
अब यदि कभी हमें अपने फोन की factory resetting करनी हो या digilocker / amazon / flipkart जैसी sites को खोलना हो और हम google gmail password भूल जाएँ तो बहुत बड़ी परेशानी हो जाती है
अब कैसी भी परिस्थिति हो लेकिन आप अपने जीमेल पासवर्ड को सरलता से प्राप्त कर सकते है यदि आप नीचे दिए गए steps को follow करे
जीमेल पासवर्ड रिकवरी ? google gmail password recovery
1. Enter the last password जीमेल पासवर्ड रिकवरी
सर्वप्रथम आपको google gmail के लॉगइन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे आपका last पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो।
इसे जीमेल वेरीफाई करेगा और उसके बाद आपको पासवर्ड बदलने की अनुमति देगा यदि आपको कोई भी पुराना पासवर्ड नहीं याद है तो आप Try Another way पर क्लिक कर दें , इससे दूसरा ऑप्शन आपके सामने आएगा
2. Phone Number verification जीमेल पासवर्ड रिकवरी
इसके बाद दूसरे विकल्प के रूप में google gmail आपसे आपके जीमेल में लगा हुआ फ़ोन नंबर मांगेगा और उस नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजने की अनुमति मांगेगा। ये code वो call या sms के द्वारा भेज सकता है , आप जो भी विकल्प चुनेंगे , उसके द्वारा वो आपको verification code भेजेगा , जिसे आप गूगल के डायलॉग बॉक्स में एंटर कर अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं।
3. Email verification जीमेल पासवर्ड रिकवरी
यदि आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप I don’t have my phone पर क्लिक कर सकते हैं तो गूगल आपके द्वारा दी गई वैकल्पिक ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा जिसे आप गूगल के डायलॉग बॉक्स में enter कर नया पासवर्ड बना सकेंगे।
4. Using different email for google gmail password recovery
यदि आपने कोई वैकल्पिक ईमेल आईडी भी नहीं लगायी है तो आप Try another way पर क्लिक कर दें, गूगल आपसे कोई भी एक email आईडी मांगेगा जिससे आपको जीमेल पासवर्ड change करने का विकल्प दिया जा सके । जैसे ही आप ईमेल आईडी देंगे google आपको उस ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा । उस वेरिफिकेशन कोड को गूगल के डायलॉग बॉक्स में enter कर नया जीमेल पासवर्ड बना लीजिये ।
5. Using-When did you create this Google Account option
इस विकल्प में गूगल आपसे पूछेगा कि आपने अपनी जीमेल आईडी है जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं, कब बनाई थी , इस विकल्प में आपको अपनी जीमेल आईडी बनाने का सही माह और वर्ष देना होगा और यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है तो गूगल आपको जीमेल पासवर्ड रिकवर करने की अनुमति दे देगा
6. Google Chrome Saved gmail passwords recovery
इसमें आपको सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र के सेव पासवर्ड ऑप्शन को देखना होगा जहाँ अनेक बार हम पासवर्ड डालते समय उसे गूगल ब्राउज़र में ही सेव कर देते हैं जिससे अगली बार जब लॉगइन करें तो हमें पासवर्ड डालने की आवश्यकता ना पड़े इसके लिए आपको अपना गूगल क्रोम अपडेट रखना होगा, साथ ही आपको अपना अकाउंट सिंक्रोनाइज रखना होगा , जिसका विकल्प आपको वहा दिखाई दे जायेगा जहाँ लिखा होगा turn on synchronization वहां आप click कर दें और signed in रहना होगा , यहाँ आपको अपना फोटो दिखाई देगी जहाँ आपको क्लिक करना होगा उसके नीचे आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर भी क्लिक कर लें
यहां पर आपको आपकी सभी यूजर नेम और पासवर्ड दिखाई देंगे
Remark : आज के समय में अधिकतर लोगों की memory weak होती हैं इसलिए आपको अपना पासवर्ड लिखकर रख लेना चहिये