Thursday, March 23
Shadow

केरल के इस ट्रांसजेंडर कपल ने क्यों लिया प्रेग्नेंट होने का फैसला? Indian transgender couple pregnancy

Share this article to your friends

केरल के इस ट्रांसजेंडर कपल ने क्यों लिया प्रेग्नेंट होने का फैसला? Indian transgender couple pregnancy

Indian transgender couple pregnancy : कुछ दिनों पहले एक भारतीय ट्रांसजेंडर कपल की प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं और देश में ट्रांस समुदाय के लिए लोगों का समर्थन देखने को मिला ।

Indian transgender couple pregnancy

आज भी अनेक ऐसे लोग हैं जो ट्रांसजेंडर्स, उनके जीवन के संघर्ष और जीवन यात्रा के बारे में नहीं जानते है , उनके पास ट्रांस कपल के बारे में जानने की उत्सुकता होती है । चूंकि मुख्य धारा में इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती है कि एक ट्रांस कपल को बच्चा कैसे हो सकता है, इसलिए लोगों के लिए यह समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि इस ट्रांस कपल को बच्चा कैसे हुआ है।

ये भी पढे : कुंडली में कारावास योग कैसे बनता है? 14 Jail Yoga-Imprisonment Yoga in a horoscope

केरल के इस ट्रांसजेंडर कपल ने क्यों लिया प्रेग्नेंट होने का फैसला Indian transgender couple pregnancy

Indian transgender couple pregnancy

 

कौन है केरल के ये ट्रांसजेंडर कपल ?

Indian transgender couple pregnancy

माता-पिता बनने के इस सफर मे केरल के इस जोड़े की यात्रा विशेष रूप से अनूठी है। केरल ट्रांस कपल ने आखिरकार अपने बच्चे का स्वागत किया, एक रिपोर्ट के अनुसार, जब 21 साल की जिया पावल और 23 साल की उनकी साथी ज़ाहद ने बच्चा पैदा करने का फैसला किया, तो उन्हें अपनी हार्मोन थेरेपी बंद करनी पड़ी थी ।

पावल को जन्म के समय पुरुष के रूप में दर्ज किया गया जबकि वह महिला के रूप में पहचान रखती है। दूसरी ओर, ज़ाहद को जन्म के समय महिला के रूप में दर्ज किया गया था और अब वह एक पुरुष के रूप में पहचान रखते हैं ।अंततः ज़ाहाद ने भारतीय ट्रांसजेंडर कपल के रूप मे अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।

जिया और जहाद ने करीब डेढ़ साल पहले अपने परिवार में तीसरे सदस्य को लाने का यानि बच्चा पैदा करने का फैसला किया। यह जोड़ी उस समय अपने लिंग परिवर्तन करवाने की प्रक्रिया में थी , उस समय ज़ाहद के पास गर्भाशय और अंडाशय थे।

अपने डॉक्टर की सलाह पर, उन्होंने एक बच्चे के लिए कुछ समय के लिए अपनी लिंग परिवर्तन करवाने के लिए आवश्यक अपनी हार्मोन थेरेपी बंद कर दी।

जिया और ज़हाद की कहानी अनूठी है क्योंकि ये सब जानते हैं कि ट्रांसजेंडर जोड़े बच्चों को गोद लेते हैं, ट्रांसजेंडर जोड़ों के लिए जैविक माता-पिता बनना लगभग असंभव था लेकिन इस जोड़े ने इसे संभव कर दिखाया।

ट्रांस समुदाय को एक असहनीय भावनात्मक दर्द सहन करना पड़ता है क्योंकि उनके परिवार के लोग उन्हे स्वीकार नहीं कर पाते हैं । एक इंटरव्यू में जिया ने ये बताया भी था कि उसके माता-पिता उसे स्वीकार नहीं कर पाए और इसलिए वह घर छोड़कर चली गई और फिर कभी वापस घर नहीं लौटी।

ये भी पढे :- बसंत ऋतु मे पर्यटन के लोकप्रिये स्थान 7 popular places to visit in spring

Indian transgender couple pregnancy

Share this article to your friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *