Share this article to your friends
Contents
whatsapp Notification profile picutre feature 2022
whatsapp Notification profile picutre feature के साथ whatsapp 2022 मे हम सब की life आसान करने जा रहा है , साथियो अनेकों बार ऐसा होता है की आपको किसी ने बहुत ही important message किया हो और आप उस message को सही समय पर खोल कर नहीं देख पाते है और कोई important काम उस information के सही समय पर न मिलने से नही हो पाता है तो आपकी ये problem अब दूर होने जा रही है क्योंकि
2022 मे आपके जरूरी message मिस नही होंगे और यदि कोई आपका परिचित आपको message करेगा तो उस व्यक्ति की profile पिक्चर मोबाइल screen पर display हो जाएगी जिससे आपको ये पता चल जाएगा
whatsapp Notification profile picutre feature for iOS user
Notification profile picutre feature की ये सुविधा आपको मिलने जा रही है यदि आप iOS बेस्ड वॉट्सऐप (WhatsApp) को प्रयोग करते हैं, जब से facebook meta के नये अवतार के रूप मे आया है तब से facebook अपने user की नित नयी सुविधा देना चाहता है और इसी कड़ी मे अपने लोकप्रिये मैसेजिंग app whatsapp मे नया feature आने वाला है जिसके द्वारा whatsapp अपने users को जो व्यक्ति message करेगा उसकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ नोटिफिकेशन देगा ।
यह वर्ष 2022 का wharsapp का important feature होगा,जिससे whatsapp के users important messages बिना वॉट्सऐप खोले ही जान लेगे की किसने message किया है अभी तक whatsapp मे ये feature न होने के कारण हमारे important messages भी मिस हो जाते हैं।
साथियो यदि आप iOS mobile user हैं तो ये मात्र iOS 15 के लिए ही उपलब्ध है
whatsapp Notification profile picutre feature for Android user
Android mobile user को अभी नही मिलेगा whatsapp Notification profile picutre feature
लेकिन iOS प्लेटफॉर्म के बाद शीघ्र ही Android mobile user के लिए भी ये प्रोफाइल पिक्चर मोड की सुविधा मिल सकेगी
WABetaInfo (जोकि वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट है) की एक रिपोर्ट के अनुसार whatsapp Notification profile picutre feature का आईओएस यूजर्स के लिए बीटा टेस्ट किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही iOS users के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसमे जब भी आप वॉट्सऐप आप ग्रुप और चैट से नए मैसेज प्राप्त करेंगे तो वॉट्सऐप नोटिफिकेशन में प्रोफ़ाइल पिक्चर को भी दिखाएगा ।
इसमें whatsapp user 10 व्हाट्सएप ग्रुप को एक साथ लिंक करके एक community group बना सकेंगे और इसके लिए community group का नाम और उसके बारे में लिखना होगा जिसके बाद ही community group बन सकेगा और इस WhatsApp community group का भी normal whatsapp group जैसे ही एक admin होगा और group मे किस member को message के लिए allow करना है या नही करना है तय करेगा ।
Also Read : GB WhatsApp, do you know how dangerous it is?
ये भी पढे : बु्ल्ली बाई एप (Bulli Bai App) क्या है,क्यो चर्चा मे है ?